Type Here to Get Search Results !

Hindi Jokes न कर शुमार कि हर

Hindi Jokes न कर शुमार कि हर

Hindi Jokes न कर शुमार कि हर


न कर शुमार कि हर शय गिनी नहीं जाती,
ये ज़िंदगी है हिसाबों से जी नहीं जाती।
*******************
कभी मतलब के लिए तो कभी बस दिल्लगी के लिए,
हर कोई मोहब्बत ढूंढ रहा है यहां अपनी जिन्दगी के लिए..!
*******************
इश्क में हर लम्हा खुशी का एहसास बन जाता है,
दीदार-ए-यार भी खुदा का दीदार बन जाता है,
जब होता है नशा मोहब्बत का
तो अक्सर आइना भी ख्वाब बन जाता है।
*******************
उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी में…
पर बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और है..!!
*******************
मसलें बहुत हैं जिंदगी में
फिर भी मुस्कुरा लेता हैं,
वक्त है गुजर जाएगा
यही खुद को समझा लेता हूं।
*******************
इतना आसान नही है जीवन का हर किरदार निभा पाना,
इंसान को बिखरना पड़ता है रिश्तों को समेटने के लिए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad